Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से कादर शेख की रिपोर्ट।

थांदला  । नगर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी शान शौकत के साथ निकला गया जुलूस पीर साहब गली से शुरू हुआ वहां पर निजामी कमेटी की जानिब से दोनों मस्जिद के मौलाना साहब वह दोनों मस्जिद के सदर का इस्तकबाल किया गया इसके बाद जुलूस गांधी चौक कुमार मोहल्ला होता हुआ पीपली चौराहा पहुंचा वहां पर वरिष्ठ पार्षद एवं गौ रक्षक के अध्यक्ष राजू धानक एवं उनकी टीम एवं पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष ‌कादर शेख द्वारा स्वागत किया गया फिर आजाद चौक होता हुआ मठवाला कुआं पहुंचा। 

वहां पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा दोनों मस्जिद के इमाम साहब वह दोनों मस्जिद के सदर सेक्रेटरी का इस्तकबाल किया गया । विधायक के साथ वीरेंद्र बारिया, आनंद चौहान एवं पार्षद संदीप डामोर  थे पूरे रास्ते में बच्चों को चॉकलेट एवं मिठाई बांटी गई फिर जुलूस नूरी गार्डन में सभा में परिवर्तित हो गया वहां पर मौलाना इमाइल कादरी साहब ने बताया कि आज से 1500 साल पहले मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम इस दुनिया में तशरीफ लाए थे मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम केवल मुसलमानो के रहनुमा बनकर नहीं आए थे वह पूरी दुनिया के रहनुमा बनकर आए थे आज से 1500 साल पहले जब बेटी पैदा होती थी उसे जिंदा दफन किया जाता था उन्होंने इसका जबरदस्त विरोध किया एवं सभी को इसके लिए रोका जबमहिला का पति मर जाता तो महिला को भी उसके साथ मरना पड़ता था उसे रोका उन्होंने ईद का मतलब बताया कि अपना बच्चा ईद के दिन नए कपड़े पहन रहा हो एवं पड़ोसी का बच्चा पुराने कपड़े पहन रहा हो तो सबसे पहले पड़ोसी किसी भी जाति धर्म का हो सबसे पहले पड़ोसी के बच्चे का ख्याल रखना है उसी का नाम ईद हे हमारे सरकार जिस दिन पैदा हुए थे उसी दिन इस दुनिया से रुखसत हुए ताकि मेरे मानने वालों को गम कम एवं खुशी ज्यादा हो पुलिस प्रशासन सुबह से ही सक्रिय रहा पुलिस मुस्लिम मोहल्ला एवं जुलूस के साथ रहा ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो मुस्लिम सदर जनाब हसमतउल्ला खान एवं सेक्रेटरी रफीक शेख ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं सभी को ईद की मुबारकबाद दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post