Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।

सीतामऊ । इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में शुक्रवार को नगर में शानो-शौकत से मनाया गया। इस अवसर पर परंपरागत मार्ग से जुलूस-ए-मिलाद निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। जुलूस की शुरुआत तालाब चौक से हुई, जो सदर बाजार, लोहारी चौक, आजाद चौक, रजवाड़ा चौक होते हुए नगर पंचायत प्रांगण पहुंचा और पुनः तालाब चौक पर समाप्त हुआ। बच्चे हाथों में झंडे लिए “सरकार की आमद मरहबा” के नारे लगाते हुए चल रहे थे। नगरभर में रौनक का माहौल नजर आया।डीजे की जगह नात-ख्वानी और दरूदो-सलाम की गूंज सुनाई दी।जुलूस में युवा नाते पाक पढ़ने हुए चल रहे थे जिसके पीछे सुसज्जित बग्गी में सवार मुफ्ती तैयब रजा कादरी, काजी इफ्तिखारूल्लाह शेख, अंजुमन सदर शमशेर मौलाना नगर वासीयो का अभिवादन स्वीकार करते हुए चल रहे थे।


नगर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। समाजसेवी संस्थाओं और नगरवासियों की ओर से ठंडे पानी, शरबत और मिठाई के स्टॉल लगाए गए। कई स्थानों पर जुलूस में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा भी की गई। राजवाड़ा चौक में जिला योजना समिति सदस्य एवं पार्षद अनिल पांडे द्वारा मुस्लिम समाज जनों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। भगौर गेट पर ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से जुलूस पर पुष्प वर्षा कर शहर काजी और अंजुमन सदर का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। तालाब चौक पर जुलूस सभा में परिवर्तित हुआ, जहां बरेली से पधारे मुफ्ती तैयब रज़ा कादरी ने तकरीर पेश की। उन्होंने अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैग़ाम देते हुए देश में सुकून और सलामती की दुआ की। नात-ए-पाक और दरूद-ओ-सलाम की गूंज के बाद तबर्रुक तक्सीम किया गया । जुलूस के दौरान एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी, कस्बा पटवारी सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे। वहीं नगर पंचायत के सफाई मित्र तत्काल जुलूस मार्ग की सफाई करते हुए साथ चल रहे थे।कार्यक्रम शांति और अनुशासन के माहौल में सम्पन्न हुआ । उक्त जानकारी साबिर पटेल द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post