जगह-जगह हुआ इस्तकबाल, मस्जिद में खुशी की मजलिस का हुआ आयोजन ।
अग्री भारत सामाचार से मु. मुर्तजा भाई पिटोलवाला की रिपोर्ट।
झाबुआ । गुरूवार को पैग़म्बर-ए- इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब (स.आ.व.) के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में बोहरा समाज झाबुआ द्वारा भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की अध्यक्षता जनाब आमिल साहब शेख हुसैनभाई खू़मुसी ने की। उनके साथ समाज के प्रमुख गणमान्य नागरिक शेख नूरुद्दीनभाई पिटोलवाला, शेख कुतुबुद्दीनभाई पिटोलवाला, शेख फखरूद्दीनभाई बागीचावाला, मुल्ला अकबरभाई कथीरिया, मुल्ला असगरभाई कथीरिया, मुल्ला मुर्तज़ाभाई पिटोलवाला, अब्बासभाई झाबुआ वाला एवं अली असगरभाई झाबुआ वाला आदि उपस्थित रहे। जुलूस की शुरुआत दिलीप क्लब से गुरूवार सुबह 9.30 बजे से हुई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर बोहरा मस्जिद पर संपन्न हुआ। हल्की बारिश के बावजूद समाजजनों और स्वागत करने वाली संस्थाओं में जर्बदस्त उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बुरहानी फाउंडेशन, मुंबई के प्रोजेक्ट राईस अंतर्गत चल रहे अभियान ‘सेव अवर स्पारो’ के तहत स्वागत करने वाली संस्थाओं को बर्ड-फीडर्स भेंट किए गए। साथ ही मदरसा हातिमिया झाबुआ के बच्चों ने मोबाइल के नुकसान संबंधी संदेश बेनर्स एवं तख्तीयों के माध्यम से प्रस्तुत किए और बच्चों में मोबाइल से दूरी बनाने के उपाय भी बताए। जैसे दोस्तों के साथ खेलना, घर पर बड़ों के साथ समय बिताना, शारीरिक खेलों में भाग लेना आदि। जुलूस में सबसे आगे बुरहानी गार्ड्स इंटरनेशनल की यूनिफॉर्म में बाइक एस्कॉर्ट्स और उसके बाद 6 घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बने। एज़ी स्काउट बैंड की शानदार प्रस्तुति ने माहौल को ओर भी जोशीला बनाया। मेन बाजार में सामाजिक महासंघ, थांदला गेट पर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला समिति, राजवाड़ा पर मुस्लिम पंचायत के सदर कुतुबउद्दीन शेख एवं पार्षद गोलु कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाजजनों द्वारा आत्मीय अभिनंदन किया गया।
कलेक्टर एवं एसपी से भेंट की.
मस्जिद पहुंचने के बाद खुशी की मजलिस आयोजित की गई। जिसमें समाज के 8 व्यक्तियों को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिकेशन जनाब आमिल साहब के करकमलों से प्रदान किए गए। समाजजनों द्वारा एक-दूसरे को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम उपरांत जनाब आमिल साहब एवं समाज का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर नेहा मीना एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह भदौरिया से भेंट करने गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।
Post a Comment