Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट ।


आलोट । नगर के पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास और उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नन्हें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों की भावपूर्ण नृत्य और गायन प्रस्तुतियों ने देशप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया जहां शानदार नाटक की प्रस्तुति भूख ना रहे कोई खाना व्यर्थ न जाने दे राष्ट्रीय गीत सब एक रहे नेक रहे सर्द हवाओं में जहां छोटे-छोटे बच्चों ने अतिथियों का मन मोह लिया देश भक्ति के जज्बों के साथ आलोट पब्लिक स्कूल अध्यक्ष भगवती प्रसाद एवं संचालक ललित दुबे शानदार मेहनत का परिणाम उक्त विद्यालय में नजर आया । कार्यक्रम का संचालन महिमा शुक्ला ने किया एवं आभार मीत दुबे ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी  मुर्तजा ईज्जी  रहें विशेष अतिथि के रूप में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष  दिनेश त्रिवेदी, पार्षद श्रीमती प्रमिला बैरागी एवं पूर्व पार्षद श्री मोहक मेहता एवं कलाकार हरिश शुक्ला (छोटू दादा) उपस्थित रहे। विद्यालय संचालक ललित दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यालय की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया और अभिभावकों ने आयोजन की प्रशंसा की विद्यालय स्टाफ रोशनी दुबे, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती प्रमिला बैरागी, श्रीमती ममता खत्री, श्रीमती रीना गोस्वामी, एवं सुरेन्द्र सिंह द्वारा अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post