Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 


अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफ़क़त दाऊदी  की रिपोर्ट ।

कुक्षी । शिया दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु अलीकादार डॉ.सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहब(त.ऊ.श.) के आशीर्वाद बोहरा समाज द्वारा गुरुवार अल सुबह मगलवारिया से ईद मिलादुन्नबी पर नगर में समाज मरजान स्काउट बेंड की सुमधुर धुन के साथ चल समारोह निकला जुलूस की सदारत जनाब शेख इदरीसभाई बुरहानी ने की। जुलूस में सबसे आगे मदरसा  सेफिया के के बच्चे हाथो मे पर्यावरण को बचाने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, पर्यावरण से होने वाले फायदे एवम् 15–वर्ष से कम उम्र के बच्चे मोबाईल से दूर रहे जैसे  बने फ्लेक्स लिए चल रहे थे ।

 

बैनर के माध्यम से आमजन को जागरूक कर रहे थे और यह मैसेज दे रहे थे कि हम एक कदम आगे बड़कर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये जिससे पर्यावरण की शुद्धता मे फायदा होगा और साथ ही हमारी सेहत भी अच्छी रहेगी खास कर जो बच्चे मोबाईल की लत मे पड़े है उन्हें मोबाईल से दूर रखने के सैयदना साहेब की मंशा पर समाज द्वारा खास अभियान भी चलाया जा रहा है!

  

कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा समाज का मरजान स्काउट बैंड नबी मोहम्मद रसुलाल्लाह (स.व स )की मिलाद पर मदह के साथ देशभक्ति  गीतों पर मधुर धुन की प्रस्तुति दे रहे थे जो आकर्षक का केन्द्र रही चल समारोह में मदरसा सैफीया के बच्चो द्वारा मिलादुन्नबी मुबारक, नारा ए तकबीर अल्लाहो अकबर ,हिंदुस्तान ज़िन्दबाज के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।

जुलूस में शेख इदरीस भाई साहब बुरहानी  के साथ मदरसा ए सैफीया के हेडमोअल्लिम शेख फखरुद्दीनभाई बारामती,दाउदी बोहरा जमात के ट्रेजर शेख सेफुद्दीनभाई सैफी, बुरहानी गार्ड्स के मेजर हुसैनभाई टांडावाला एव समाज जन मोजूद थे साथ ही मदरसा सेफिया के बच्चो ने मिलादुन्नबी पर कुक्षी नगर में एक पर्यावरण जागरूकता की एक नई मिसाल कायम की चल समारोह सुबह 8: बजे मंगलवारीय से शुरू हुआ जो पड़ाव, चौपाटी, से बड़पुरा से नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बोहरा मोहल्ला स्थित मस्जिद काम्प्लेस पंहुचा जहा आमिल साहब शेख इदरीस भाई बुरहानी ने प्रसानिक अधिकारियो कुक्षी के नगर सेवको व ख़ास कर पुलिस प्रसासन की प्रसंसा करते हुए आभार के साथ समापन हुआ जुलुस मे जमात के मेंबरान , सबाब कमेटी, टी.के.एम, बुरहानी गार्ड्स, नजाफत कमेटी के साथ समाजजन मौजूद रहे जुलुस का संचालन बुरहानी गार्ड के हेड मुस्तुफा भाई मंडी वाला ने किया उक्त जानकारी मोहम्मद निसरपुर ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post