Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 जश्न ए मिलादुन्नबी पर नानपुर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा भव्य जुलूस ।




अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट्


नानपुर । अंजुमन ए ईज़्जी शिया दाऊदी बोहरा जमात नानपुर के द्वारा पैगम्बर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.स.) के जन्मोत्सव जश्न ए मिलादुन्नबी  के मुबारक मौके पर भव्य जुलूस बोहरा मरकज से ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुवे बोहरा हाल में मस्जिद में तब्दील हो गया। जुलूस की सदारत दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के प्रतिनिधि आलीराजपुर के आमिल साहेब जनाब शेख़ कौशरभाईसाब देवासवाला ने की । जुलूस में आम्बुआ से आए मोहम्मदी स्काउट बैंड ने अपने सुमधुर वाद्ययंत्रों के साथ राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत एवं मदह की सुमधुर धुन के साथ चल समारोह में चार चांद लगा दिए! नारा_ए_तदबीर अल्लाहो अकबर , भारत माता कि जय, जश्न ए ईद ए मिलादुन्नबी मुबारक मुबारक के नारो से आकाश गुंजायमान था।

 

सभी समाजगण सफ़ेद वेशभूषा में अनुशासित चल रहे थे, बग्गी रथ पर नन्हे बच्चे अपने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए थे जिसमें पर्यावरण को बचाना है प्रदूषण को भागना है । १५ वर्ष के बच्चों को मोबाइल से दुर रहना है बचपन किताबों का मोबाईल का नहीं  इत्यादि स्लोगन लिए हुवे थे । जुलूस के आगे तिरंगा झंडा लिए बुलेट पर समाज के युवा चल रहे थे, पीछे बोहरा समाज के साथ आमंत्रित सर्व समाज के गणमान्य नागरिक चल रहे थे ।

  


जुलूस का मुस्लिम मस्जिद चौक पर मुस्लिम समाज के नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, वहीं राठौड़ कॉम्प्लेक्स पर  राठौड़ समाजजनो ने, बडचोक पर पोरवाड़ समाज एवं वाणी समाज द्वारा जुलुस पर फूलो से स्वागत किया गया। चल समारोह जब बस स्टैंड पहुंचा वहां पर आमिल साब, ग्राम थाना प्रभारी निरीक्षक डावरजी, डॉ.गुप्ताजी, हाजी सिराज भाया , हाजी चांद मामा के साथ अतिथि गणों को मोहम्मदी स्काउट बैंड द्वारा सलामी देकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। चल समारोह जब बोहरा समाज के मरकज पर पहुंचा वहां पर आमंत्रित अतिथि का साल उड़ाकर स्वागत जमात के सेक्रेटरी हमजा मर्चेंट, ट्रेजरर ताहा दाऊदी, फखरुद्दीन खयदीवाला ने किया, स्वागत उद्बोधन वालीमुल्ला ख़ुजेमाभाई राज ने किया,



इस ख़ुशी की मजलिश को वरिष्ठ पत्रकार एवं ओजस्वी वक्ता प्रदीपजी क्षीरसागर ने मिलादुन्नबी की सभी को खुब खूब मुबारकबाद पेश करते हुए ऐसे आयोजनों की प्रसन्नता व्यक्त की!

वाणी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहरजी वाणी, आदिवासी समाज के नवलसिंगजी मंडलोई, सदर ए मुस्लिम समाज हाजी सिराज भाई,मुस्लिम समाज से हाजी चांद मामा,के साथ पुलिस निरीक्षक  राजेश डावर ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि आज में इस मस्जिद में एक छत के नीचे सारा हिंदुस्तान देख रहा हूं। आगे आपने कहा कि बोहरा समाज ने आज सर्व समाज के साथ जो आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है वो अनुकरणीय है!आलीराजपुर आमिलसाब शेख कोसरभाई देवासवाला ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सैयदना साहेब का संदेश है कि जिस मुल्क में रहो उसके प्रति वफादार रहे, सभी समाजजनों के साथ आपसी प्रेम और भाईचारे से रहे।

  

इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य सदस्यों के साथ नानपुर के पत्रकार जितेंद्र प्रसाद वाणी, फिरोज़ पठान, जितेन्द्र राज (बाऊभाई) वाणी,मनीषजी माली(गजाभाई), राजेश जी राठौड़, रिज़वानभाई देवा भाई(शुभम्)वाणी, मुसाइद पठान,कन्हैयाभाई राय  डॉ.सुनील वाणी, प्रकाश वाणी,आदी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवम समाजसेवी मुल्ला शफ़क़त दाऊदी ने किया और आभार ज्ञापन मुल्ला इक़बाल राज ने माना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post