अग्री भारत सामाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट।
जोबट । बुधवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर दाऊदी बोहरा समाजजनों द्वारा निकाला गया । जुलूस बोहरा मस्जिद से नजमी स्काउट बैंड की धुन पर अनुशासन के साथ जुलूस निकाला। स्थानीय बोहरा मस्जिद से शुरू हुए जुलूस जनाब अब्बास भाई हामिद की उपस्थिति में बोहरा समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण कराते हुए पुनः बोहरा मस्जिद पर जुलूस का समापन किया गया। ज्ञात रहेगी ईद मिलादुन्नबी इस्लाम के हजरत पैगंबर नबी रसूलुल्लाह की मिलाद की मिलाद का दिन है।
Post a Comment