Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से रफीक खान की रिपोर्ट।

सनावद । ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज की ओर से भव्य जुलूस निकला गया. इस दौरान समाज के लोगों ने पानी, शरबत और तबर्रुक से जुलूस का इस्तकबाल किया. जुलूस में लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।


अंजुमन ईस्लाम मदरसा कमिटी  की ओर से निकले जुलूस में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. शहर की सभी मस्जिदों के इमामो को बग्गियों में बिठाकर इस्तकबाल किया गया  मौलाना नातिया कलाम पेश कर रहे थे. घोड़ी पर आलिमेद्दीन इस्लामी परचम थामे चल रहे थे, वहीं बड़ी संख्या में युवा हाथों में इस्लामिक झंडे लिए 'लब्बैक या रसूलल्लाह, सरकार की आमद मरहबा' के नारे बुलंद कर रहे थे. बच्चों और बुजुर्गों ने भी अपनी अकीदत का इजहार किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post