अग्री भारत सामाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट।
झाबुआ । वैश्य महासम्मेलन म.प्र.जिला झाबुआ की बैठक प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी, धार संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना इंदौर संभागीय अध्यक्ष निर्मल जैन महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बाबेल युवा इकाई अध्यक्ष राजेंद्र संघवी की उपस्थिति व विचारों के साथ संपन्न हुई बैठक में सर्वानुमति से संतोष जैन "नाकोड़ा" को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं पूर्वेश कटारिया को जिला महामंत्री का दायित्व दिया गया साथ ही बैठक में संगठन को आगे बढ़ाने हेतु नई कार्यकारिणी बनाने तथा सभी सदस्यों से समय-समय पर आने वाले कार्यक्रमों को करने हेतु चर्चा की गई। उपस्तिथ सदस्य इन्द्रसेन संघवी, युवा इकाई प्रभारी अजय पोरवाल,विराट पितलिया, दीपक माहेश्वरी,शरद बाफना, राजेश भंडारी,विश्वास शाह, अभय झकनावद, मातृशक्ति महिला इकाई प्रभारी अंजू सोनी,विजया बजाज, रितु सोडानी,उषा बाबेल, किरन माहेश्वरी,शैलू बाबेल, सोनल बाबेल आदि सदस्य उपस्तिथ थे। स्वागत अभिवादन दीपेश (बबलु) सकलेचा ने किया। बैठक संचालन पूर्वेश कटारिया आभार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संतोष जैन ने माना।
Post a Comment