Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।

आलोट । शासकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सेवा आलोट में उपलब्ध अब आम जनता के लिए विगत 6 वर्षों से आलोट में सेवा देने वाले डॉक्टर अब्दुल कादिर पूर्व में आपकी सेवाओं से आम जनता संतुष्ट रही सादगी पसंद डॉक्टर कादरी मूल निवासी मध्य प्रदेश के अगर जिले से है  मध्य प्रदेश में कानूनी रूप से सोनोग्राफी की सेवाओं में मध्य प्रदेश आयु विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा आयोजित काम्पिटेंसी बेस्ट टेस्ट में पहली बार में सफलता प्राप्त 87 डॉक्टर में एक नाम डॉक्टर कादिर का रहा  200 अंक में से 134 अंक प्राप्त हुए अब श्री कादरी आलोट में आने वाली सोनोग्राफी की समस्याओं को गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व जांच गंभीर बीमारी नवजात शिशु मृत्यु छोटे-मोटे दर्द के समय रतलाम रेफर किया जाता था उक्त कार्य के लिए अब गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट सोनोग्राफी के लिए  जाना नहीं पड़ेगा  राज्य में पीसीपी एनडीटी मध्य प्रदेश अधिनियमों के तहत यह परीक्षा 11 साल बाद पूरी हुई 87 डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में परमानेंट सोनोग्राफी के रूप में सेवाएं देंगे रतलाम कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post