Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से कैलाश कुमार अग्निहोत्री की रिपोर्ट 

भौरा । कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज में इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से कृष्णा कैंसर हॉस्पिटल भोपाल और एल एस हेल्थ सोसाइटी ने रविवार को ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया। यह रैली भोपाल के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें सैकड़ों पुरुष और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

रैली का शुभारंभ भोपाल की डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने किया। डीसीपी शुक्ला ने न केवल रैली को हरी झंडी दिखाई, बल्कि स्वयं इसमें पैदल चलकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा, ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना होगा। जागरूकता ही बचाव का पहला कदम है।


विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी


कार्यक्रम में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने ब्रेस्ट कैंसर की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा, यदि महिलाएं नियमित रूप से जांच कराएं और शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से लें, तो ब्रेस्ट कैंसर को प्रभावी रूप से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने पर जोर दिया। कार्यक्रम की सबसे खास बात कैंसर चैंपियंस की प्रस्तुतियां रहीं। कैंसर से जूझ चुकी राखी ने शास्त्रीय नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को भावुक और प्रेरित करने वाली थी। वहीं, 75 वर्षीय वनमाला काकू ने अपनी पैरोडी से सबका मन मोह लिया। वनमाला काकू, जो 24 साल पहले कैंसर से मुक्त हुई थीं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कैंसर जीवन का अंत नहीं है। समय पर उपचार और सकारात्मक दृष्टिकोण से इस बीमारी को हराया जा सकता है। मैं आज स्वस्थ हूं और समाज को संदेश देना चाहती हूं कि डरने की बजाय जागरूक बनें।



कृष्णा कैंसर हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. कृष्णा कटेवा ने बताया कि हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा, हमारी कोशिश है कि लोग कैंसर को लेकर गलतफहमियों से बाहर आएं और इसे समय पर पहचान कर सही उपचार लें । इस वर्ष लायंस क्लब ने भी इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया और कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए। रैली का समापन प्रेरणादायक संदेशों और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम न केवल ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि कैंसर को समय पर उपचार और सही जानकारी से हराया जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post