Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

The Excise Department seized 22 boxes of illegal liquor, 22 boxes of illegal liquor concealed in a wooden loft in the house.

मेघनगर । अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत झाबुआ जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर झाबुआ रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।इसी तारतम्य में डॉ. शादाब अहमद सिद्दी़की, ज़िला आबकारी अधिकारी झाबुआ के निर्देशन में शुक्रवारको व्रत मेघनगर के ग्राम बारिया फलिया नाहरपुरा में मथियास पिता नसरू बारिया के रिहायशी मकान में तलाशी लेकर घर के कमरे में मचान के ऊपर छिपाकर रखी अवैध मदिरा बियर एवं व्हिस्की जप्त की गयी।मौके पर आबकारी दल को देख कर आरोपी भाग निकला और पीछा किये जाने पर पकड़ा न जा सका। कार्यवाही में कुल 16 पेटी माउंट 6000बियर बोतल, 4पेटी माउंट बियर कैन,2 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की कुल 22 पेटी मात्रा 190 बल्क लीटर जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत 53280/- रुपये है।उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)'क' 34(2) के तहत फरार आरोपी मथियास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।


इनका रहा सरहानीय योगदान

संयुक्त टीम के साथ दौरान-ए-गश्त औचक मुखबिर सूचना पर आबकारी टीम ने उक्त छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामा ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल. सिंगाड़ा के मार्गदर्शन में की। आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री, योगेश दामा,जयश्री वर्मा , ,आरक्षक मोहन नायक ,विद्या डामोर, अमरसिंह निनामा का योगदान रहा। मेघनगर सर्कल प्रभारी किरण निनामा ने बताया कि अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही हो रही है,जिसमे होटल ढाबों पर सघन तलाशी,अवैध मदिरा परिवहन पर रोक,एवं ग्रामीणों को मद्य संयम हेतु जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post