अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । आलीराजपुर से खंडवा, इंदौर छोटाउदयपुर और मनमाड़ रेल लाईन को लेकर आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम की सांसद श्रीमती अनिताज नागरसिंह चौहान लगातार प्रयासरत हैं, वही आलीराजपुर से खंडवा रेल लाओ समिति के अध्यक्ष श्री दामोदरजी अग्रवाल भी अपनी पुरी टीम के साथ इस लाईन के सर्वे एवं रुकावटों को दुर करने के लिए जगह–जगह बैठक, हवन पूजन करवा कर कार्य को गति देने के लिए दिन रात प्रयासरत है! गत दिन इंदौर में पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के साथ निमाड़-मालवा में नवीन रेलवे लाईन के निर्माण कार्य एवं सर्वे को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए!
मोदी सरकार का संकल्प, हर जनजातीय क्षेत्र तक रेलवे का विस्तार , रेज़िडेंसी कोठी, इंदौर में इंदौर-दाहोद रेलवे लाइन की प्रगति तथा प्रस्तावित अलीराजपुर-खंडवा रेलवे लाइन की समीक्षा बैठक में सहभागिता कर परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को साकार करने वाली यह परियोजनाएँ जनजातीय अंचलों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी ।
बैठक में धार रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य और उसकी शीघ्र पूर्णता, अत्याधुनिक सुविधाओं वाले नए इंदौर स्टेशन की रूपरेखा तथा 2028 के सिंहस्थ कुंभ से पूर्व इसे पूर्ण करने के विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, पिथमपुर रेलवे स्टेशन के भूमि अधिग्रहण से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि सभी कार्य समय पर पूरे किए जा सकें। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर , इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, झाबुआ- रतलाम की सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान, तथा पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. । उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद सकारात्मक परिणाम इस आदिवासी बहुल क्षेत्र को देखने को मिलेंगे, जिससे विकास की नई गाथा लिखी जा सकेगी ।
Post a Comment