अग्री भारत सामाचार से इब्राहिम रिज़वी की रिपोर्ट ।
बड़वानी । गुरुवार को बुरहानी बाग मे बोहरा समाज द्वारा मजमुई (सामुहिक) शादी का आयोजन होगा । जिसमें छ जोड़े शामिल होंगे। सय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन मौला की दुआ और रजा की बरकत से आमिल साहब शेख़ शब्बीर भाई के साथ अंजुमन ए नजमी जमात और शहर की तमाम संस्थाओं के खिदमतगुजारों और टीएनसी कमेटी के सदस्यों ने तैयारियां पूरी की हैं। सय्यदना साहब की मंशा कि समाज के हर वर्ग एक साथ आकर सामुहिक शादी के कार्यक्रम मे शामिल हो इसीलिए आप जहां पधारते है वहां रस्में सैफी कार्यक्रम के तहत सामुहिक विवाह होते है।
फिजूलखर्ची और विवाह मे बढ़ते हुए खर्च से आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी उद्देश्य से मजमुई शादी को बढ़ावा दिया जा रहा है। 6 जोड़े की शादी समारोह का हर कार्यक्रम और रस्में अच्छे से हों इसके लिए हर जोड़े के साथ काउन्सलर की नियुक्ति हुई है। टेंट से लेकर नाश्ता हो या भोजन, या फिर शहरगस्त हर चीजें तय समय पर हो इसकी भी अलग अलग टीम बनाई है। बुधवार रात्रि को सय्यदना हातिम, सय्यदना ताहेर सैफुद्दीन, सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला की नीयत पर दरीस आमील साहब शेख़ शब्बीर भाई नजमी की सदारत में हुई ।
Post a Comment