अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। राजस्थान प्रांत के उदयपुर सिटी की घटना के विरोध में मुस्लिम समाज ने एसडीएम कार्यालय पहुंचे एवं एक ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम समाजजनों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मुस्लिम समाज ऐसी घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इस मौके पर मुस्लिम समाज के सदर कदरुद्दीन शेख, ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान, पूर्व सदर गुलाम कादर खान, नासिर खान, एडवोकेट सलीम कादरी, लियाकत खान, रियाज खान, शहजाद खान मौजूद रहे। इस अवसर पर ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान ने कहा कि इस्लाम अमन-चैन वाला मजहब है, आतंक का इस्लाम में कोई स्थान नहीं है एवं जो लोग ऐसे कर रहे हैं वे मुसलमानों व इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बिलकुल नहीं बख्शा जाए।
Post a Comment