Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । भोपाल - इंटरनेशनल रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3040 ने सत्र 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले क्लबों को भोपाल विधानसभा भवन के ऑडिटोरियम में सैकड़ो सेवा कार्य अवार्ड से नवाजा गया। यह रोटरी मंडल के इतिहास मे पहला स्वर्णिम अवसर जब पहली बार रोटरी क्लब का आयोजन विधानसभा ऑडिटोरियम में संपन्न आयोजित हुआ अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  नरेंद्र जैन जी अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग,अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव विधान सभा,कर्नल महेंद्र मिश्रा मंडलाध्यक्ष रो अनीश मालिक डी जी एन डी ,रो जिनेन्द्र जैन डी जी ई ,रो नरेंद्र जैन मंड़ल प्रशिक्षक ,रो अतुल गार्गव डी आर एफ सी, रो चन्द्रभान चंदवानी  कार्यकम चेयरमैन रहे इसी तारतम्य में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कर्नल महेंद्र मिश्रा ने होस्ट क्लब भोपाल हिल्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि अतिथि देवो भव का ज्वलंत उदाहरण हॉर्स क्लब ने प्रस्तुत किया है उक्त अवॉर्ड सेरेमनी को बेहद शानदार व सफल ऐतिहासिक बनाने के लिए होस्ट क्लब भोपाल हिल्स को धन्यवाद दिया। डी जी कर्नल महेंद्र मिश्रा कहा कि हम वर्ष से 102 क्लब के सेवा कार्यो पर निगाह बनाए हुए थे सभी क्लबो की एक्टिविटी व सेवा कार्य का निचोड़ निकालकर हमने यह अवार्ड वितरित किए हैं। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मानवाधिकार आयोग के मुखिया श्री जैन ने अपने वक्तव्य में रोटरी क्लब के सेवा कार्यो की तारीफ करते हुए मानव अधिकारों के संबंध में स्थित में बताया विधानसभा सचिव ने अपने वक्तव्य में कोरोना काल के समय रोटरी क्लब की सेवा कार्य की सराहनीय की प्रत्येक रोटेरियन को  शानदार विधानसभा ऑडिटोरियम विधानसभा गैलरी, हिल्स फोटो गैलरी  का आनंद लेने की बात कही।



रोटरी क्लब अपना मेघनगर को कर्मयोगी अवार्ड से नवाजा


रविवार को रोटरी क्लब अपना मेघनगर के अध्यक्ष निलेश  भानपुरिया व सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी के प्रतिनिधित्व में रोटरी क्लब मेघनगर की 13 सदस्शीय रोटरी  टीम भोपाल विधानसभा ऑडिटोरियम में आयोजित रोटरी मंडल के अवार्ड समारोह में सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि रोटरी क्लब  अपना मेघनगर वर्ष 21/22 का कार्यकाल ऐतिहासिक एवं जन हितेषी रहा जिसकी सराहना हर कोई अपने मुक्त कंठ व मंत्रमुग्ध होकर कर रहा है विधानसभा भवन के ऑडिटोरियम में रोटरी क्लब अपना को कर्मयोगी अवार्ड से नवाजते रोटरी इंटरनेशनल एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 ने उत्कर्ष सेवा कार्य के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर को बेस्ट पब्लिक इमेज अवार्ड ,बेस्ट कम्युनिटी सर्विस अवार्ड ,बेस्ट ब्लड डोनेशन अवार्ड ,बेस्ट इनवायरमेंट अवार्ड (पर्यावरण संरक्षण),पॉल हैरिश ग्रोथ चेलेंज अवार्ड,हेल्थ एक्यूमेंट अवार्ड( स्वस्थ्य उपकरण बैंक), चार्टर्ड एप्रिसेशन अवार्ड( नवीन रोटरी क्लब संजीवनी थांदला का गठन) एवं बेस्ट जीवदया अवार्ड कुल 8 अवार्ड के रोटरी क्लब अपना मेघनगर को नवाजा गया जो कि रोटरी इंटरनेशनल एवं रोटरी मंडल 3040 मे बहुत ही महत्वपूर्ण अवार्ड होकर बड़े मांयने रखते है।




रोटरी क्लब अपना के यह सदस्य हुए सम्लित


भोपाल विधानसभा ऑडिटोरियम में आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया , सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ,रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ भरत मिस्त्री ,विनोद बाफना , जयंत सिंघल , मांगीलाल नायक , पंकज राका , बहादुर सिंह चौहान ,सुमित जेन ,राजेश भंडारी ,श्रीमति माया शर्मा ,श्रीमती कुसुम सोलंकी ,श्रीमती चंदनबाला शर्मा आदि उपस्थित रहे।अपना क्लब को सेवा कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।सेवा सम्मान मिलने के बाद नगर के पत्रकारों गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवियों ने रोटरी क्लब अपना के उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए बधाइयां दी। रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया ने धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि यह 1 वर्ष सेवा के लिए लाजवाब रहा।साल एक काम अनेक  रोटरी वर्ष 21 /22 में मेघनगर वासीयो के जन सहयोग व अपना टीमवर्क से यह संभव हो पाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post