अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । जिले के रोरधा ग्राम से शिक्षित युवा निरंजन राजेंद्र (बापु) पटेल विजयी। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम आ चुका है । अलिराजपुर जिले के रोड्धा ग्राम पंचायत से युवा निरंजन पटेल सरपंच बने हैं. निरंजन पटेल ने बीई आईटी की पढ़ाई कर अपने गांव में सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे और 100 वोटों से जीत हासिल की । पटेल जब लॉकडाउन लगने के बाद गांव आए तो गांव की समस्याएं देखीं. गांव में विकास और अन्य सुविधाओं की कमी महसूस हुई. जब गांव वालों से बात की तो लोगों ने कहा कि पढ़े लिखे लोगों को आगे आना चाहिए. पटेल ने तब गांव के सुधार का संकल्प लिया और इसके बाद और इसके बाद सरपंच पद के लिए नामांकन किया ।उच्च शिक्षित युवाओं का राजनीति में आना आदिवासी बहुल इलाके के लिए शुभ संकेत है। निरंजन के सरपंच निर्वाचित होने पर क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यर्ताओ में हर्ष व्याप्त हैं! विधायक मुकेश पटेल, जिले के दबंग कांग्रेसी नेता महेश पटेल, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ओम सेठ राठौड़,सोनू वर्मा, सहित साथी मित्रो ने बधाई दी है।
Post a Comment