मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा
मो.न.8962728652
झाबुआ । त्यौहार के लिए जिले में नापतौल और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा लगातार भृमण कर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है। जिसमे विगत 7 दिनों से टीम द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम सैंपल लेने और नापतौल विभाग द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 30.10.2021 को टीम द्वारा पिटोल से कुंदनपुर भृमण के दौरान रास्ते मे एसेस स्कूटी पर पनीर ले जाते हुए पाए जाने पर व्यक्ति से पूछताछ में गुजरात से पनीर लाकर पिटोल, कुंदनपुर और राणापुर के ग्रामीण क्षेत्रो में लाकर 200 रुपये किलो में विक्रय करना बताया। निरीक्षण में स्कूटी पर कुल 78kg पनीर पैक्ड अवस्था मे पाया गया। जिस पर किसी भी प्रकार से कोई जानकारी दर्शित नहीं की गई थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा स्कूटी से जांच के लिए पनीर का नमूना लिया गया है और शेष 77 kg की मात्रा को मिथ्याछाप और अवमानक होने की शंका के आधार पर जब्त कर लिया गया है। मार्केट में पनीर का रेट 290रुपये प्रति किलो से अधिक है और जब्त पनीर का भाव 200 रुपये प्रति किलो बताया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि लगातार कार्यवाही की जा रही है एवं नमूने जांच के लिए लेकर भोपाल प्रयोगशाला को भेजे गए है, रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
Post a Comment