अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर। जिले के ग्राम नानपुर में राठौड़ समाज की महिलाओं ने मकर संक्रांति पावन पर्व पर हल्दी कुमकुम लगाकर उत्सव धूमधाम से मनाया। यह कार्यक्रम स्थानीय राठौड़ भवन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने पर विशेष चर्चा की गई। समारोह में प्रतियोगिता, गीत, संगीत, भजनों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर समाज की महिलाओं ने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना के लिए उत्सव मनाया। समाज की सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। राठौड़ समाज अध्यक्ष शांति बैन राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार दुर्गा माता की आठ भुजाएं होती है उसी के अनुरूप हम नारियों में भी सारी शक्ति समाहित होती है। हम महिलाएं अच्छी मां बेटी बहन सास और पत्नी जैसे रूपों का निर्वाहन करती हैं। दुर्गा वाहिनी प्रखंड प्रमुख आरती बैन राठौड़ ने बताया कि कुमकुम सुहाग का प्रतीक होता है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता ,गीत,संगीत,भजनों का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी महिलाओं को पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर सभी मातृ शक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुई। इस उत्सव में शामिल हुई मातृ शक्ति का अनीता बैन राठौड़ ने आभार माना।


Post a Comment