अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास। धनतेरस पर मां चामुंडा की टेकरी एवं बैंक नोट प्रेस के मुख्य द्वार पर स्थित कुबेर देव का पूजन कर 108 दीपों से महाआरती की जाएगी। टेकरी पर स्थित कुबेर देव की महाआरती के मुख्य अतिथि कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला होंगे। बैंक नोट प्रेस की आरती के अतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल, सीनियर कमांडेंट नागेंद्र शर्मा आदि रहेंगे। जानकारी बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया व श्रम कल्याण निधि समिति के महासचिव कमलसिंह चौहान ने दी।
Post a Comment