अग्रि भारत समाचार ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट-९८९३७९०१८६
आलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर मे मुस्कान राहत ग्रुप द्वारा समाज सेवा के जज्बे के साथ सालभर अभिनव प्रयास किये जा रहै है। इसी कडी मे विगत 4-वर्षो से दीपावली पर्व पर गरीब बच्चों को मुस्कान उपहार कीट बाँटी जा रही है।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ३,नवम्बर को साँईधाम परिसर मे मुस्कान उपहार कीट का वितरण किया जायेगा। कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुश होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव पर्व का आगाज होने से पूर्व ही जिले के समाज सेवियों ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों के बीच दीवाली की खुशियां मनाने का फैसला लिया l बच्चों को दिवाली के उपहार देने का निर्णय लिया । जिससे उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठेंगे। जिससे इन समाजसेवियों के द्वारा बच्चों में अपनेपन का अहसास होगा। ये वो बच्चे है जो कभी सड़कों पर भीख मांगते थे, लेकिन आज जब उनके हाथों ने दीपावली की मुस्कान किट देंगे तो गांव भर का प्यार उन पर उमड़ पड़ेगा। इसके लिए टीम मुस्कान ग्रुप ऐसे लोग जो आर्थिक स्थिति के चलते दिवाली की खुशियाँ नहीं मना सकते, हम उनके और उनके बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए मुस्कान उपहार किट देने जा रहे है और इस कीट में शामिल होगा "मिठाई, नमकीन, दिपक, बाती तेल और पटाखें-फुलझड़ी, हमनें एक हैप्पी दिवाली किट की सहयोग राशि रखी है-Rs- 251/-रखी है कोई भी व्यक्ति एक या एक से अधिक किट के लिए अपनी सहयोग राशी देकर बन सकता है मासूम चेहरों पर मुस्कुराहट की वजह जो भी इस मुस्कान ग्रुप प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहता है, और अपनी दिवाली को सार्थक बनाना चाहते है वे अपनी सहयोग राशि नीचे दीये गए एकाउंट में ऑनलाइन जमा कर उसका स्क्रीनशॉट हमें नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजे । आपको मुस्कान ग्रुप में जोड़ दिया जाएगा ।
कोई भी व्यक्ति अपनी सक्षमता के हिसाब से किट की सहयोग राशी देकर पुण्य लाभ ले सकता है।
Account Name- गणपतसिंह चौहान
Account no. 31046972417
SBI Alirajpur
IFSC SBIN0030047
PhonePay no.7747878883
Google pay no. 7747878883
आप अपनी सहयोग राशि Online जमा कर उसका स्क्रीनशॉट हमे-Mob.No. 7747878883 (WhatsApp) पर भेजे आपकों _मुस्कान ग्रुप_ में Add कर लिया जाएगा ।सहयोग राशि नगद जमा करने के लिए मुस्कान ग्रुप के सदस्यों से संपर्क कर सकते है । सहयोग राशि 2 नवम्बर तक ही स्वीकार की जाएगी । 2 नवम्बर के पश्चात कोई भी अपनी सहयोग राशि ट्रांसफर न करे धन्यवाद ।
कर्म कहता है कि आप जब किसी एक की मदद करते हो तो ईश्वर उसका हजार गुना करके आपको किसी न किसी रूप में वापस लौटाता है ।
Post a Comment