संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । दिनांक -30 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध शराब की तस्करी इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में अवैध शराब की तस्करी जैसी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीमों को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में खिजरा पार्क मेन रोड पर दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था में बलेनो कार में अवैध शराब बर्गर बेचने की फिराक में हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते, क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर कार के साथ मुताबिक योजना के पकड़ा व आरोपी से नाम पूछते बताया
01.अंतिम उर्फ गोलू पिता राजेश मंडलिक उम्र 23 साल निवासी 256 आराधना नगर एरोड्रम इंदौर 02.मंजीत पिता तेज सिंह उम्र 23 साल निवासी 13 शांति नगर छोटा बांगड़दा इंदौर होना बताया उक्त वाहन को चेक करते कार की डिक्की में तीन प्लास्टिक की बोरियों में देशी दुबरा लाल शराब के भरे होना पाए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 59 बल्क लीटर अवैध शराब एवं पुलिस का मोनो लगी एक मारुति बलेनो कार जप्त (कुल मशरूका कीमत करीब 4 लाख 36 हजार रुपए) कर दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 909/21 धारा 34(2)का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से शराब के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment