अग्रि भारत समाचार दतिया
दतिया । पूर्व शिवचरण पाठक के यहां पहुंच कर पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने पहुचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बच्चों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और गंग भोज भंडारा में सम्मलित हुए उनके साथ बद्री समाधिया,श्रीराम शर्मा एडवोकेट महेश गुलवानी,सूर्य प्रताप सिंह परमार प्रीतम मित्रा,धर्मेंद्र परमार,रामकुमार शर्मा,राजेंद्र मिश्रा डबरा,राजेंद्र शर्मा डबरा, राजू लठेत,अनु जाति प्रदेश संयोजक प्रभु दयाल जौहरे, अशोक श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी,गुड्डन यादव परासरी,लाल खां बहुत से कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ थे ।
Post a Comment