अग्री भारत समाचार से जावेद लोधी की रिपोर्ट
इन्दौर । शहर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, दावत ए इस्लामी इन्डिया के वेल्फेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य "रक्तदान करें, जीवन बचाएं" था, और यह उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस विशेष रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने मानवता की सेवा में रक्तदान किया। आयोजन स्थल पर लोगों की उत्साही भागीदारी ने इस बात को साबित कर दिया कि हमारा समाज जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। GNRF की टीम और वॉलियंटियर्स ने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर के दौरान सभी सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का पालन किया गया, जिससे रक्तदान करने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि "रक्तदान" जैसे नेक कार्य के लिए हमारे समाज के लोग हमेशा तैयार रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं। गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) सभी दानदाताओं और वॉलियंटियर्स का धन्यवाद करता है जिन्होंने इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। GNRF भविष्य में भी ऐसे समाजसेवी कार्यों का आयोजन करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहायता की जा सके।
Post a Comment