अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । देशभर मैं कई राज्यों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए लोग इस संगठन से स्वयं अपनी स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उसी क्रम में रतलाम जिले में भी संगठन का विस्तार का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दयाराम जी मिश्रा, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ श्री रविंद्र जी मिश्रा की सहमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष कुमट की अनुशंसा पर प्रदेश महासचिव श्री मोहनलाल पाटीदार के द्वारा राहुल खेड़ा को इंदौर संभागीय अध्यक्ष के पद पर एवं दीपक पाटीदार को रतलाम जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। दोनों ही पदाधिकारियों को ग्राम पीपलोदी के सरपंच श्री समरथ जी वसुनिया के द्वारा संगठन की किट प्रदान कर शुभकामनाएं प्रेषित की। वही दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि हम संगठन के प्रति पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा लगन के साथ कार्य करेंगे। साथ ही दोनों ही पदाधिकारियों ने संगठन का आभार माना।
Post a Comment