अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले नानपुर ग्राम में मंगलवार को क्षेत्र की सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान ने नगर भ्रमण कर आत्म निर्भर भारत के तहत नानपुर क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय व्यापारियों से उनकी दुकान पर जाकर स्वदेशी सामान अपनाने ब स्वदेशी समान खरीदने बैचने का आग्रह किया।
उनके साथ कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख दुकानों पर जाकर भारत सरकार द्वारा जी.एस.टी. की दरों में आई कटौती का पर्चा देकर घटी दरों पर सामान का व्यापार व्यवसाय करने का अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार आमजन को खाद्य सामग्री सहित अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री सस्ती होने से राहत होगी
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती सकरी समरथ मौर्य, मंडल महामंत्री डिंपू राठौड़, पूर्व उपसरपंच एवं पत्रकार जितेंद्र प्रसाद वाणी, राठौड़ समाज अध्यक्ष राजेश राठौड़, भाजपा नेता मनीष(गजाजी)माली, जयदीप राठौड़, मुकेश वाणी, सज्जन मौर्य, मेहबूब पठान, गोलू राठौड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पूर्व राठौड़ धर्मशाला में कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद श्रीमति अनीता नागर सिंह चौहान को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
Post a Comment