अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । जिले के नानपुर में हर साल की तरह इस साल भी हजरत करम अली शाह(र.अ.)बाबा का उर्स मुबारक आन बान और बड़ी शान के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर कव्वाली के शानदार मुकाबले का प्रोग्राम बस स्टेंड चौक पर रखा गया। जिसमें जावरा के मशहूर फनकार इमरान साबरी ने अपने कलाम जिनके जलवो से रोशन है ये दोनों जहाँ वो नबी मुस्तुफा है खुदा की कसम के जैसी शानदार कव्वाली की प्रस्तुति देकर माहौल को शानदार व जानदार बना दिया। और साथ ही जोबट शरीफ के मशहूर कव्वाल सजाउद्दीन शोले ने भी दर्शको को अपने कलामों से खुब लुभाया। कव्वाली का शानदार प्रोग्राम अल सुबह तक चला। उर्स का एहतिमाम वारसी ग्रुप दरगाह कमेटी की और से किया गया।
माशाअल्लाह..
ReplyDeletePost a Comment