Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ जावेद खान की रिपोर्ट




नलखेड़ा । दिल्ली में साबिया सेफी के साथ हुए दुष्कृत्य और हत्या और मध्यप्रदेश में आए दिन हो रही मबलिनचिंग की घटनाओं के विरोध में सोंपा ज्ञापन एवं  देश एवं प्रदेश मे लगातार हो रही बलात्कार की और मबलिनचिंग कि घटनाओ के विरोध में नलखेड़ा के शहर अंजुमन कमेटी और ख्वाजा ग़रीब नवाज़ फाउंडेशन की तरफ से  ज्ञापन तहसील परिसर में प्रभारी तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को राष्ट्रपति के नाम दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस सिविल डिफेंस में कार्यररत 21 वर्षीय युवती साबिया उर्फ राबिया सेफी के साथ कुछ लोगो ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी गई थी। ज्ञापन में इस केस की सीबीआई जांच की और आरोपियों को फांसी की सज़ा की मांग की गई। 

   इसके साथ ज्ञापन में मांग की गई कि पिछले कुछ दिनों मध्यप्रदेश में जिस प्रकार दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के साथ मबलिनचिंग हुई उनके आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए और इन सब की न्यायिक जांच हो साथ ही मांग की गई के मबलिनचिंग के अपराध  और बलात्कार के खिलाफ पूरे देश मे कठोर कानून बने । ताकि देश का कोई भी नागरिक इसका शिकार न हो। इस दौरन शहर अंजुमन कमेटी के सदर हाजी अब्दुल जलील खान, ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष अकबर भाई बोहरा, हाजी शेख रईस , नगर कांग्रेस अध्यक्ष वहीद मेव एवं ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन अध्यक्ष तौसीफ लाला, शाहिद खान,  मोहम्मद अमीन, जैनुल मेव, कालू कुरेशी,  अरशद मंसूरी, मुजीब खान , जफर खान सादिक मिजवानी सहित कमेटी और फाउंडेशन के युवा उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post