अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। पंछी बचाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर, मिसेज इंडिया श्रीमती शीतल चौहान का शकुंतला महाविद्यालय व पटेल पब्लिक स्कूल थांदला द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पटेल पब्लिक स्कूल के व शकुंतला कॉलेज के छात्रों से मिलकर श्रीमती चौहान अभिभूत हुई उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां आकर मुझे बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है श्रीमती चौहान का स्वागत करते हुए संस्था संचालक राहुल मुथा ने उन्हें संस्था की गतिविधियों से अवगत करवाया वही उनके विद्यालय पर प्रथम आगमन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में पंछी बचाओ अभियान समिति के जिलाध्यक्ष समकीत तालेरा, पवन नाहर, संस्था से श्रीमती सुमन भट्ट, श्रीमती सोनिया झाला, रीना नायक, भव्या सोनी, जयंत व्यास, रुकमा मेहते, व समस्त स्टाफ तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Post a Comment