Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर ‌। रोटरी क्लब अपना मेघनगर के संयोजन में बेजुबान पक्षियों के दाना पानी केन्द्र के लंबे प्रयास अब सार्थक पहल लाएं ‌नगर के क़ृषि विज्ञान केन्द्र के सामने जनपद पंचायत के पीछे दशहरा मैदान व कन्या उमावि पानी टंकी के पास पक्षी घरोंदों व पक्षी के अन्न पेयजलापूर्ति के लिए  3 लाख रुपये की लागत से बने केंद्रों का शुभारंभ किया गया। 

मिसेज इंडिया 2021 अवार्ड प्राप्त व पक्षी बचाओ की ब्रांड एंबेसेडर शीतल चौहान ,  नेल्सन मंडेला अवार्ड प्राप्त डॉ लीला पडियार पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी सचिव पंकज बडोला  विमल जैन भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष तहसील दशरथ सिह  विधायक प्रतिनिधि अनूप भंडारी उद्योग पति जयंत सिंघल  संस्थापक भरत मिस्त्री रोटरीयन विनोद बाफना मांगीलाल नायक पंकज राका राजेश भंडारी सुमित मुथा व अन्य रोटेरियन साथीयो ने फीता काटकर पक्षी घरौंदो का शुभारंभ किया ‌पक्षियो के संरक्षण पर विमर्श का आयोजन निजी होटल में तहसीलदार रविन्द्र चौहान व सी एम ओ विकास डाबर की उपस्थिति में संपन्न हुआ अतिथियों का स्वागत रोटरी  महिला वर्ग रोटरीयन श्रीमती आरती भानपुरिया श्रीमती माया शर्मा कुसुम सोलंकी चदनबाला शर्मा आदि ने किया। संस्थापक भरत मिस्त्री ने कार्यक्रम व वृहद योजना पर प्रकाश डाला।‌रोटरीकाल टु आर्डर गोविंद सिंह चौहान व चतुर्वेद मंत्र का वाचन राजेश भंडारी ने किया। स्वागत भाषण देते हुए अध्यक्ष नीलेश भानपुरिया पक्षी घरोंदों के उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण सहित गत माह व आगामी माह के आयोजन के बारे बताया।

श्री भानपुरिया ने अपने कार्यकाल में विशाल गौ शाला का लक्ष्य बताया तहसीलदार से जमीन उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया। आपने नीति नियत व निर्देश को जीवन में उतार सकारात्मक चिंतन की भी बात कही।सी एम ओ विकास डाबर ने रोटरी सेवा कार्य को अद्भुत बताया व युवाओं को समाजसेवा में भुमिका पर भी प्रकाश डाला। तहसीलदार रविन्द्र चौहान ने कहा अब तक सुना था आज रोटरी से रूबरू हुआ ‌उनहोने पक्षियों के घरोंदा निर्माण व पक्षियों के संरक्षण में दूरगामी क़दम बताया। अपने विशिष्ट साहित्य अंदाज में मुख्य अतिथि डॉ  लीला पडियार ने कहा पेड़ों का कटना इंसानौ का संयुक्त परिवार से बंटना व पक्षियों का घटना चिंता का विषय है ऐसे में रोटरी क्लब अपना बहुत श्रेष्ठतम सामाजिक कार्य कर रही है‌। मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया शीतल चौहान ने मधूरम आवाज से कहानी के माध्यम से पर्यावरण व पक्षियों संरक्षण की बात कही। आपने कहा बेजुबान परिंदों की चिंता इसानौ ने छोड़ दीं पेड़ जंगल कट विराट कालौनी ने पक्षियों के जीवन को लील लिया। ऐसे में रोटरी की पहल अभिनंदनीय हैं घरोदा पक्षियों के दशा दिशा का सार्थक इतिहास लिखेगा ‌आयोजन मे लक्की ड्रा  जीव दया प्रेमियों की स्ट्रीट डॉग संस्था सुरक्षा में सक्रिय शैली शर्मा व आयुषी पाटिदार व टीम को सम्मानित भी किया। बीच में मुख्य अतिथि शीतल चौहान व विनोद बाफना ने गीत गाकर आयोजन में संगीत सांस्कृतिक छाप छोड़ी। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर, गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष राजू धानक व गणेश महिला मंडल द्वारा भी सम्मान किया गया। संचालन शिवाली रांका ने किया। उक्त आयोजन में नगर के समाजसेवी व्यापारी वर्ग जीव दया प्रेमी पत्रकार गण गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित सभी जनों ने विलुप्त हो रही पक्षी प्रजातियों को बचाने का संकल्प लिया। आभार क्लब के सचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post