Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से डॉ. हीतेंद्र खतेडिया की रिपोर्ट



रंभापुर ।  समीप ग्राम नाहरगढ़ में थाना आर .पी एफ . की सूचना के आधार पर घटना स्थल नाहरगढ़ से दाहोद की तरफ 568/2 लाइन नंबर 01 इंजिन लाइन के किनारे एक अज्ञात शव बरामद किया गया एव rpf स्टाफ की मदद से घटना स्थल पर अज्ञात युवक करीबन उम्र 32 वर्ष का शव डाउन लाइन के किनारे नहार गढ़ ( नाहरपुरा) में पड़ा मिला जोकि स्टाफ की मदद से प्राइवेट वाहन से मेघनगर स्वास्थ केंद्र में लाया गया जिसमें सुरक्षित मरचुरी बॉक्स में शव को रखा गया जिसकी सूचना चौकी  रंभापुर में सूचना के आधार पर जीआरपी प्रधान आरक्षक ने सूचना दी एवं रंभापुर चौकी प्रभारी श्री नवल सिंह बघेल के निर्देश पर प्रधान आरक्षक रंभापुर श्री जंगलसिह मेड़ा ने मर्ग कायम किया एवं अभी तक इस परिजन का पता नही लगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post