Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

F.I.R. on two fake doctors Registered.

अलीराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशन में जिले में झोलाछाप इलाज करने वालों पर सघन कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में जिले दो स्थानों पर पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलीराजपुर एवं ग्राम कुलवट सोंडवा में झोलाछाप इलाज करने वालों पर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश ढोके ने बताया अलीराजपुर में बमकिन मंडल दावलसा मोहल्ला अलीराजपुर एवं सोंडवा के ग्राम कुलवट में समीर पिता सुषान्त विष्वास पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उक्त दोनों झोलाछाप इलाज करने वालों के द्वारा अवैध रूप से बिना लाइसेंस व डिग्री के क्लिनीक पर मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। उक्त स्थानों पर भंडारित दवाई एवं रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया। उक्त दोनों झोलाछाप इलाज करने वालों पर अलीराजपुर एवं सोंडवा थाने पर म.प्र. राज्य आर्युविज्ञान परिषद एक्ट 1958 के तहत धारा 24 एवं इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 की धारा 15 (3) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्रवाई में राजस्व, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। सीएमएचओ डा. ढोके ने बताया जिले में सघन रूप से झोलाछाप इलाज करने वालों की तलाश करते हुए छापामार कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा सुनिष्चित की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post