मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । सकल व्यापारी संघ झाबुआ की बैठक का आयोजन 8 जनवरी को रात्री 8:00 से 10:00 के बीच किया गया जिसमें झमाझम बारिश भी खिलाड़ियों के उत्साह में बाधा नहीं बन पाई लगभग 150 व्यापारी खिलाड़ियों ने एकत्रित होकर बालाजी मोटर्स बीपीएल का आगाज किया,इस अवसर पर चयन प्रक्रिया को पूर्ण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं बालाजी मोटर्स के प्रोपराइटर अशोक जी शर्मा,उमंग सक्सेना एवं सोना चांदी एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन धम्मानी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा की गई टीमों के गठन के पूर्व शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों एवं क्रिकेट को लेकर प्रबंधन समिति द्वारा बनाए गए नियमो को भी खिलाड़ियों के बीच प्रस्तुत किया गया । नियमावली को प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर द्वारा ने कहा कि सभी व्यापारी खिलाड़ी प्रशासन की गाइडलाइन एवं प्रबंधन समिति द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ही कार्यक्रम में अपनी सहभागिता कर सकेंगे सभी को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगितासाय 4:00 बजे से शुरू होकर रात्रि 10:00 बजे नियमानुसार रोजाना समाप्त हो जाएगी ,,श्री राठौर ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देते हुए क्रिकेट खेलने का आह्वान भी किया।
खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया हुई पुर्ण
सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा आयोजित किए जाने वाले व्यापारी प्रीमियर लीग वीपीएल के अंतर्गत 12 टीमों की चयन प्रक्रिया 8 जनवरी को सभी पंजीकृत खिलाड़ियों की उपस्थिति में की गई इसमें 12 टीमों के कप्तान द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया,शुरुआत में 12 टीमों के कप्तानों जिनमें अक्सा राइडर्स के मोहम्मद फारुख,गुड मॉर्निंग क्लब के अवि धम्मानी, बालाजी मोटर्स के हरीश सोनी, सोनी सुपर किंग के पवन सोनी, रॉयल इंडियन जावेद खान, स्पोर्ट्स झोन के वाहिद शेख, राज राइडर्स के अजय राजपुरोहित,स्किल इंडिया के डेविड डामोर, केशव लायंस के विजय बुंदेला, विमल केसरी के रत्नदीप सकलेचा, अमन इंडियन के मोहसिन अली एवं मेडिपॉइंट फाइटर के अभिषेक जैन ने 5-5 खिलाड़ियों को ओपन चयन प्रक्रिया के रूप में चयनित किया है व साथ ही पांच पांच खिलाड़ियों का चयन लकी ड्रा के माध्यम से किया गया इस प्रकार कुल 12 टीमों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया झमाझम बारिश के बीच खिलाड़ियों के बीच उत्साह देखते ही बनता था व्यापारी प्रीमियर लिंग का आगाज लगभग 27 जनवरी से उत्कर्ष विद्यालय मैदान पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ के सचिव पंकज जैन मोगरा ने किया व आभार समाजसेवी अशोक शर्मा द्वारा माना गया आयोजन को सफल बनाने के लिए हुआ कोर कमेटी का गठन सकल व्यापारी संघ के आयोजन को सफल बनाने के लिए एवं कोर ग्रुप का गठन किया गया है । जो पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था को अंतिम रूप देगी जिसमे हरीश लाला शाह आम्रपाली, कमलेश पटेल, अमित जैन, पंकज जैन मोगरा, मनोज सोनी, मनोज कटकानी, हार्दिक अरोडा, अशोक शर्मा, अक्षित नीमा अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहे हैं साथ ही शहर की पीटीआई की टीम महत्वपूर्ण सहयोग इस आयोजन को लेकर प्रदान कर रही है।
Post a Comment