Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

श्यामसुंदर भाटिया

TMU dedicates 35 lakhs for construction of Shriram temple.

नई दिल्ली । राम मंदिर निधि समर्पण को आए वरिष्ठ प्रचारक श्री दिनेश कुमार टीएमयू जिनालय के पीठाधीश्वर स्वामी रविंद्र कीर्ति ने सौंपा चे कटीएमयू भूमि अनुष्ठान में कर चुका है चांदी की शिला भेंट डायरेक्टर श्री विपिन जैन ने किया टीएमयू का प्रतिनिधित्व अयोध्या में सत्तर एकड़ भूमि में बनेगा भव्य श्रीराम मंदिर जन स्वेच्छा से मंदिर निर्माण को संग्रहित की जाएगी धनराशि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रति फिर अपनी आस्था जताई है। टीएमयू की ओर से 35 लाख एक रुपए का चेक भव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किया गया। 

गाँधी नगर में स्थित संघ कार्यालय में आयोजित समारोह में यह चेक टीएमयू जिनालय के पीठाधीश्वर स्वामी रविंद्र कीर्ति ने वरिष्ठ प्रचारक श्री दिनेश कुमार को सौंपा। टीएमयू डायरेक्टर श्री विपिन जैन समारोह में बतौर टीएमयू प्रतिनिधि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है, इससे पूर्व टीएमयू की ओर से श्रीराम जन्म भूमि अनुष्ठान के लिए चांदी की शिला भी भेंट की गई थी। यह शिला भी स्वामी रविंद्र कीर्ति ने ही सौंपी थी। उल्लेखनीय है, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 05 अगस्त,20 को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा, भारत ही नहीं, दुनिया के दर्जनों देशों में आज राममय माहौल है। 

श्री मोदी बोले, जैन धर्म का भी अयोध्या से गहरा नाता है। उल्लेखनीय है, भगवान ऋषभदेव समेत पांच तीर्थंकरों ने अयोध्या में जन्म लिया है। मान्यता है, भगवान श्री राम और भगवान ऋषभदेव एक ही कुल- इक्ष्वाकु वंश के हैं। देश के नामचीन धार्मिक स्थलों की चर्चा करते हुए उन्होंने जैन धर्म के दो प्रमुख तीर्थो-श्री सम्मेद शिखर और श्रावणबेलगोला का भी उल्लेख किया। ये दोनों तीर्थ जैन समाज के प्रमुख आस्था के केंद्र हैं। उल्लेखनीय है, स्वामी जी जम्बू-द्वीप हस्तिनापुर तीर्थ के अलावा मांगीतुंगी- महाराष्ट्र के भगवान ऋषभदेव तीर्थ, अयोध्या के जैन तीर्थ, बिहार के कुंडलपुर, यूपी के प्रयागराज और महाराष्ट्र के शिर्डी साई जैन तीर्थ के भी पीठाधीश हैं। उल्लेखनीय है, स्वामी जी जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माता जी के प्रमुख शिष्य हैं। स्वामी जी श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय के आमंत्रण पर श्री राम मंदिर शिलान्यास अनुष्ठान के ऐतिहासिक मौके पर शामिल हुए थे। 


वरिष्ठ प्रचारक श्री दिनेश कुमार ने अयोध्या में 70 एकड़ भूमि में निर्माणधीन इस भव्य राम मंदिर के निर्माण अभियान को गति देते हुए कहा, धनराशि की व्यवस्था हेतु श्रीराम मंदिर निधि समर्पण समिति ने योजना बनाई है, धन संग्रह के लिए न तो किसी से चंदा माँगा जाएगा और न ही दान लिया जाएगा, बल्कि राम भक्तों से राम मंदिर में निधि स्वेच्छा से समर्पण का आग्रह किया जाएगा। इसी के तहत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कुलाधिपति के श्री सुरेश जैन ने 35 लाख एक रुपए का चेक श्रीराम मंदिर निधि में सादर समर्पित किया। समारोह में महानगर के जाने-माने निर्यातकों और उद्योगपतियों के साथ-साथ समाजसेवी श्री अरविन्द गोयल, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख श्री अजय गोयल, विभाग प्रचारक श्री प्रीतम सिंह, सह विभाग प्रचारक श्री धनंजय सिंह, विभाग संघचालक श्री ओमप्रकाश शास्त्री, विभाग प्रचार प्रमुख श्री पवन जैन आदि की गरिमायी मौजूदगी रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post