Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी की रिपोर्ट

Corona Warrior Honors to social workers, including the city Qazi Syed Nisar Ali.

खंडवा । उनका जो काम है अहले सियासत जाने, मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे। जिगर मुरादाबादी के इस शैर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह की शुरुआत संघ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष पंकज लाड ने इन पंक्तियों के साथ की। मौका था शहर काजी एवं समाजसेवियों को मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा सम्मानित किए जाने का। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शनिवार को जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के सदस्यों द्वारा दानिश नगर पहुंचकर शहर काजी एवं समाजसेवी को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र सौपकर सम्मानित किया गया। 


इस मौके पर शहर काजी ने कहा कि यह मध्यप्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ की एक अच्छी शुरुआत है शहर में अमन चैन एवं शांति कायम रहने के लिए पत्रकार और मीडिया का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोरोना काल के दौरान पत्रकार संघ के सदस्यों ने जिस तरह से सूचनाओं का प्रचार प्रसार किया असल में वह सम्मान के हकदार हैं। यह सम्मान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा बीएस पटेल बीड़ी परिवार के सौजन्य से वितरित किए जा रहे हैं। इस मौके पर संघ द्वारा शहर काजी जनाब सैय्यद निसार अली, हाजी रियाज हुसैन, अफताब मिर्जा, इमरान जी, सज्जाद पंवार, शेख इनार्मुरहमान, अहमद पटेल, अजीज शाह, रियाद मार्शल, सईद कुरेशी, शहजाद खान, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इस्माइल खान, जुनैद सिघड आदि को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ का आभार हाजी रियाज हुसैन द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ व खंडवा पत्रकार संघ संरक्षक संजय चौबे, जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला, करामत खान, पंकज लाड़, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, इमरान खान, कन्हैया मंडलोई, अनवर मंसूरी, नासिर खान, शेख रेहान, नारायण प्रजापति, सुनिल पटेल सहित संघ के सदस्य मौजूद थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post