Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अब्बास बोहरा की रिपोर्ट

Sweaters were distributed to the children of Shri Adivir Jain Pathshala at Shri Mohankheda Mahatirtha.

राजगढ़ । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. की पाट परम्परा के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के शुभ आशिर्वाद एवं उनकी निश्रा में मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से रेवतड़ता/बैंगलोर निवासी श्री मदनलालजी वेदमुथा परिवार मेडल होजियरी वालों की और से श्री आदिवीर जैन पाठशाला के सभी जैनेत्तर जरुरत मंद बच्चों को स्वेटर का वितरण ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, विश्व हिन्दु परिषद के पूर्व अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के सदस्य श्री हुकुमचंद सावला व तीर्थ के महाप्रबंधक श्री अर्जुनप्रसाद मेहता द्वारा किया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post