Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

The city resonated with the deafening slogans of Jai Shri Ram.

झकनावदाश्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण महा अभियान के तहत झकनावदा नगर में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें समस्त माताएं- बहने एक जैसी पारंपरिक वेशभूषा चुंदड़ी वाली साड़ी में सिर पर कलश लिये कतार बद्ध चलते नजर आई। साथ ही समस्त पुरुष सफेद वेशभूषा में साफा बांधकर नजर आए। उक्त कलश यात्रा मिस्त्री मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर से विधिवत रूप से शुरू की गई जिसमें घोड़े पर बच्चे भगवा ध्वज लेकर नजर आए। साथ ही बुलेट गाड़ी पर भगवा ध्वज लेकर आम जन उपस्थित थे। उक्त यात्रा स्थानीय बस स्टैंड ,इंदिरा कॉलोनी, सीरवी मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, सदर बाजार होते हुए नीम चौक स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण पहुंची जहां यह कलश यात्रा एक सभा में परिवर्तित हुई। उक्त यात्रा का हर गली में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही पूरा नगर भगवा ध्वज से सजा नजर आया। साथ ही उक्त यात्रा में डीजे पर प्रभु श्री राम के भजनों से मानो पूरा वातावरण अयोध्या नगरी में तब्दील होता दिखाई दिया। वही समस्त भाई- बहनों द्वारा उक्त यात्रा में प्रभु जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ पूरा नगर श्री राम की गूंज से गुंजायमान नजर आया।

यह थी झलकियां

कलश यात्रा में धार जिले के प्रसिद्ध शहनाई, झकनावदा महाकाल मित्र मंडल के प्रसिद्ध तासे, घोड़े पर ध्वज लेकर बैठे बच्चे, बुलेट पर साफा बांधकर बैठे युवक, एक जैसी वेशभूषा में माताएं बहने एवं पुरुष एवं रथ में प्रभु श्री राम के साथ बच्चों द्वारा राम लक्ष्मण हनुमान जी की वेशभूषा धारण करें बच्चे रहे आकर्षण का केंद्र।


यह थे उपस्थित

आयोजक के मुख्य अतिथि आकाश जी चौहान जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक झाबुआ, झाबुआ जिले की हृदय स्थली श्रृंगेश्वर धाम गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज, नरसिंह देवला धाम के महंत श्री , धर्मराज जी पाटीदार बनी रायपुरिया तहसील के संघ संचालक, कैलाश जी मालीवाड़ जिला सहकार्यवाह सहित बजरंग दल के जिला पदाधिकारी सहित कई संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। पूरे आयोजन में झकनावदा के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी पूर्ण मेहनत लगन के साथ उक्त आयोजन को सफलता दी। 


कलश यात्रा के पूर्व निकला फ्लैग मार्च

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण महाअभियान के तहत झकनावदा में निकलने वाली कलश यात्रा के पूर्व पेटलावद एसडीओपी, थाना प्रभारी रायपुरिया एवं झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी, ने अपने दल बल के साथ झकनावदा में फ्लैग मार्च निकाला एवं पूरी कलश यात्रा में सुरक्षा कमान संभाली।

Post a Comment

Previous Post Next Post