Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

In a joint operation by the police station kanadiya and the Drugs Department the accused was caught with 529 bottles of oxytocin hormone injections used to illegally increase milk capacity in animals

इंदौर । शहर में नकली एवं अवैध सामग्री का उपयोग कर अवैधानिक कार्यवाही करने वाले के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी कड़ी में थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कल दि 02/01/2021 की शाम बिचोली हप्सी के पास महेश पिता शांतिलाल शर्मा नि. सुदवास तह. बड़ोद जिला आगर मालवा हाल माधव नगर, उज्जैन को पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अवैध रूप से प्रयुक्त होने वाले ऑक्सीटॉसिन हॉरमोन के इंजेक्शन की 100ml वाली 529 बोतल लिए हुए पकड़ा। जिसके लाइसेंस आदि के बारे में पूछताछ करने पर लाइसेंस होना नहीं पाया गया एवं उक्त इंजेक्शंस के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस द्वारा इसकी सूचना ड्रग्स विभाग को देकर उनके दल को मौके पर बुलाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध होने से ड्रग्स विभाग के द्वारा समुचित धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त सामग्री जप्त की गई है। आरोपी से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री राजीव भदौरिया, उप निरी. बलवीर रघुवंशी,आर. मोनू रघुवंशी एवं आर.सत्येंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post