थांदला । बरसात के दिनों में नदियों में नालों का पानी मिल जाने से गन्दा मटमैला पानी आना स्वभाविक है जिसे नगर परिषद फिल्टर प्लांट की मदद से शुद्ध कर जनता को सप्लाय करती है। वही नगर व आसपास के लोगों के नगर में आने पर उन्हें भी शुद्ध जल की उपलब्धता के उद्देश्य से नगर में सर्वसुविधा युक्त दो कूलिंग आरओ वाटर ड्रिंक (शुद्ध पेय जल) का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्याय, पीटर बबेरिया, असगर भाई पटवारी, विकास रावत, कमालुद्दीन, सुनील पणदा, राकेश सोनी, विजय गिरी, धार्मिक आचार्य, गौरांकसिंह राठौर, यशदीप अरोड़ा सहित एवं नगर के पत्रकारों ने किया है। नगर परिषद द्वारा स्थानीय शासकीय अस्पताल के सामने लगाए गए वाटर कूलर की लागत 3 लाख 55 हजार बताई जा रही है जिससे निःशुल्क पानी पानी प्रदाय होगा जबकि पिपली चौराहे पर व्हाइफाई डिजिटल एलईडी युक्त वाटर कूलर प्याऊ की कीमत 3 लाख 77 हजार है जिससे महज 1 रुपये में 1 लीटर व 5 रुपए में 20 लीटर पानी प्रदाय होगा। दोनों ही प्याऊ का शुभारंभ करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यदि नगर की जनता को यह सुविधा पसन्द आई व और मांग आती है तो वे हर वार्ड अथवा मुख्य चौराहों पर इसे लगाने की व्यवस्था करेंगे।
अग्रि भारत समाचार थांदला
Post a Comment