अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । स्थानीय अंजुमन कार्वेंट परिसर में अल फ्लाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित निशुल्क रोग निदान चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में इलाज कराने वाले मरीजों की भारी भीड़ प्रातः से ही उमड़ पड़ी थी फाउंडेशन द्वारा व्यवस्था के रूप में महिला पुरुषों के अलग-अलग काउंटर बनाकर पंजीयन किया गया। बाहर से आए चिकित्सकों द्वारा कुल 430 मरीजों को स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें रोग से संबंधित निशुल्क दवाइयां भी दी गई अलफला ह फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित रोग निदान चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का सुबह से ही पंजीयन के लिए आना-जाना जारी हो गया था । आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अतिथि के रूप में मुफ्ती रूहुल अमीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक भंडारी सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी पूर्व अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर उपाध्यक्ष पंकज मोगरा नूरुद्दीन पिटोल वाला पार्षद साबिर फिटवेल नोमान खान मुजम्मिल लाला उपस्थित थे । इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट यूनुस लोधी व पदाधिकारियों ने अतिथियों व बाहर से आए चिकित्सकों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया फाउंडेशन के संयोजक मुफ्ती रूहुल अमीन ने फाउंडेशन के उद्देश्य व उसकी रूपरेखा से अवगत कराया । इस अवसर पर अतिथियों ने कहां की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में निशुल्क रोग निदान चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित होना चाहिए जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो गांव और शहर के ऐसे लोग जो आर्थिक तंगी की वजह से महंगे बड़े अस्पतालों में अपने रोग का इलाज व जांच कराने में असमर्थ रहते हैं उन्हें शिविर के माध्यम से उनके रोगो की जांच व इलाज करने का प्रयास किया जाना चाहिए फाउंडेशन के यह प्रयास की सराहना समस्त अतिथियों द्वारा की गई इस अवसर पर अतिथि नूरुद्दीन पिटोल वाला ने अलफला ह फाउंडेशन को 5100 की राशि भेंट की। शिविर में सिद्धि हॉस्पिटल बड़ौदा के ख्याति प्राप्त चिकित्सक दीप मेहता कल्पेश खारवा संदीप चौहान जयेश राजपूत स्थानीय चिकित्सक इरफान खान ने सेवाएं दी। चिकित्सकों में कैंसर रोग हृदय रोग हड्डी रोग उदय रोग चर्म रोग शुगर सहित विशेषज्ञों द्वारा 430 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं गोलियां संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों को वितरित की। इस अवसर पर अलफलाह फाउंडेशन के पदाधिकारी सदस्य हाजी अलीमुद्दीन सैयद हाजी इम्तियाज कुरैशी शाहिद शाह हनी फ लोदी हाजी इसा शेख सद्दाम अनवर अली मंसूरी इमरान जमजम रहमान शेख फारुख शेख हाफिज इमरान सुफियान शेख रईस कुरैशी हाफिज खबबाब आदि ने शिविर में अपनी सेवा पूर्ण रूप से दी इस अवसर पर कोराना काल में सेवा देने पर एंबुलेंस चालक अशरफ मंसूरी इसहाक मंसूरी का अतिथियों ने सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन अंजुमन कान्वेंट प्रधानाध्यापक खलील शेख ने किया आभार प्रकट फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट यूनुस लोधी ने व्यक्त किया ।
Post a Comment