अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला। पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है। पूर्व में जहां बड़ी मात्रा में गांजे की खेती करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। वही बुधवार को भी गांजे की खेती करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 लाख 29 हजार रुपए की कीमत के गांजे के पौधें जब्त किए है। जानकारी देते हुए एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि भीमकुंड निवासी उदय सिंह पिता मानसिंह सिंगाड़ कपास की फसल के बीच में अवैध रूप से गांजे की पौधे की खेती कर रहा था। आरोपी के पास से 35 पौधें जब्त किए गए हैं। जिनका वजन 12 किलो 900 ग्राम है। वही इन पौधों की कीमत 1 लाख 29 हजार बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, सउनि महावीरसिंह विश्वकर्मा, कार्यवाहक सउनि जितेन्द्रसिंह दोहरे, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक महेन्द्र नायक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रेवसिंह चौहान, आरक्षक राजेन्द्र चौहान, आरक्षक पुखराज गुर्जर, आरक्षक योगेश तौमर, आरक्षक कुंवरसिंह रावत की मुख्य भूमिका रही।
Post a Comment