अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर पालिका द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में नगर पालिका द्वारा विशेष रात्रि कालीन सफाई की जा रही है, आम नागरिकों हेतु स्वच्छ व सुंदर सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है ,साथ ही नगर पालिका द्वारा मलेरिया हैजा एवं डेंगू जैसी बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्ड वार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। जिसमें ऐसी बीमारियों का प्रभाव कम हुआ है तथा नगरपालिका द्वारा घरों के सेफ्टी टैंक से निकलने वाले मल को खुले में बहाने, खुले में पेशाब करने, खुले में शौच करने ,सार्वजनिक स्थानों पर मेघनगर में गंदगी करने पर जुर्माना राशि अधिरोपित की गई है। शहर से निकलने वाला सेप्टिक टैंक का मल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित फीकल एवं स्लज़ प्लांट पर ही डाला जाता है ।फल स्वरूप नगर में विगत 2 वर्षों में खुले में मल डालने अथवा मानव श्रम द्वारा मल परिवहन किए जाने संबंधित घटना नहीं हुई है। एवं इस प्रकार की अन्य घटनाओं पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है। जो नगरपालिका का प्रशंसनीय कार्य है। तथा इन समस्त प्रकार के प्रशंसनीय कदमों से बीमारियों पर लगाम लगी है।
Post a Comment