अग्रि भारत समाचार से तहसील संवाददाता एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाये गये है। इसी क्रम में नगर पालिका द्वारा विशेष रात्रि कालिन सफाई की जा रही है, आम नागरीको हेतु स्वछ व सुंदर सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, साथ ही नगर परिषद द्वारा मलेरिया, हेजा एवं डेंगू जैसी बिमारीयों को खत्म करने हेतु वार्डवार किटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे ऐसी बिमारीयों का प्रभाव कम हुआ है, तथा नगर परिषद द्वारा घरों के सेप्टिकटैंक से निकलने वाले मल को खुले में बहाने, खुले में पेशाब करने, खुले में शौच करने, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा राणापुर नगर में गंदगी करने पर जुर्माना राशि अधिरोपित की गई है। शहर से निकलने वाला सेप्टिक टैंक का मल ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर स्थित फीकल एवं स्लज प्लाट पर ही डाला जाता है। फलस्वरूप नगर में विगत 2 वर्षों में खुले में मल डालने अथवा मानव श्रम द्वारा मल परिवहन किये जाने संबंधित घटना नही हुई है। एवं इस प्रकार की अन्य घटनाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जो नगर परिषद का प्रशंसनीय कार्य है । तथा इन समस्त प्रकार के प्रशंसनीय कदमों से बिमारीयों पर लगाम लगी है।
Post a Comment