अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । कस्बा अलीराजपुर विगत दिवस घटना दिनांक 15 जनवरी 2021 एवं 26 जनवरी 2021 को सर्राफा व्यापारी कमलेश पिता कुंदन लाल जैन द्वारा शिकायत की गई कि फर्जी नायब तहसीलदार स्वयं को नायब तहसीलदार सूरज सिंह खरगोन का होना बोलकर नकली आई कार्ड नायब तहसीलदार का देकर पत्नी के जन्मदिन पर सोने का मंगलसूत्र गिफ्ट हैतू एक मंगलसूत्र 22 कैरेट सोने का वजन 11 पॉइंट 3 20 मिलीग्राम कीमती रुपए 62260 खरीदकर ब्लैंक चेक आईडीएफसी जिला वेस्ट निमाड़ का दे गया वादा किया कि एक-दो दिन में नगद रुपए देकर चेक वापस ले जाएगा लेकिन फर्जी नायब तहसीलदार वापस नहीं आया इसी बीच कमलेश के मित्र सर्राफा व्यापारी हर्षित गुप्ता ने फोन पर इसी तरह के फर्जी नायब तहसीलदार द्वारा सोने का चेन ले जाना बताया कि 26 जनवरी को प्रिंस पिता चंद्रकांत सोनी से भी पत्नी का जन्मदिन होकर बताकर फर्जी नायब तहसीलदार द्वारा एक सोने का मंगलसूत्र कीमत ₹ 50,850 का ले गया है।
जागरूक सर्राफा व्यापारी ने तुरंत थाने पर पृथक पृथक लिखित आवेदन पत्र मय फर्जी नायब तहसीलदार के आईडी चेक दस्तावेज के साथ पुलिस कोतवाली को सूचना दी धोखा धड़ी फर्जी नायब तहसीलदार की घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने संज्ञान लेकर जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिटू सहगल को आवश्यक निर्देश दिए एसडीओपी श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में फर्जी तहसीलदार का भंडाफोड़ किया गया शिकायतकर्ता के आवेदन पर थाना पर पृथक पृथक अपराध धारा 420, 468, 467, 474 भारतीय दंड विधान तहत दर्ज कर आरोपी सूरज पिता कालू सिंह मंडलोई निवासी धरगांव थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया सराहनीय भूमिका उपनिरीक्षक योगेंद्र मंडलोई, उपनिरीक्षक धीरेश धारवाल, प्रधान आरक्षक दीपेश गोराना, प्रधान आरक्षक नरेंद्र हिरवे, प्रधान आरक्षक जयवीर सिंह भदोरिया, आरक्षक भवानीसिह कटारा, आरक्षक विशाल धारवाल की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।
Post a Comment