Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार बुरहानपुर

Every family in the village must have a null connection .. Collector.

बुरहानपुर । जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन दिये जाने का कार्यो का आज जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने खकनार विकासखंड के देवरीमाल, नेवरीकला, डवालीखुर्द, ताजनापुर एवं बुरहानपुर विकासखंड के ग्राम टिटगांवकला का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री पी.एस.बुंदेला द्वारा सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।  


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की एवं उनसे पूछा कि, शुद्ध पेयजल मिल रहा है या नहीं। ग्रामीणों ने कहा कि सर पहले हमें पानी के लिए बहुत परेशान होना पड़ता था अब बहुत ही सुविधा जनक, नियमित एवं पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो रहा है और हम बहुत खुश है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा की गांव का कोई भी परिवार नल कनेक्शन विहीन न रहे। ग्राम नेवरीकला में दिये गए क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (ए.एच.टी.सी.) कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई तथा ग्राम टिटगांवकला में निर्माणाधीन पानी की टंकी का अवलोकन किया तथा सबंधित ठेकेदार व उपयंत्री को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय संस्थाओं में नल कनेक्शन देना सुनिश्चित करें तथा पशुओं को पेयजल हेतु पशुनांद में भी नल कनेक्शन दिया जाये। इस दौरान विभाग के सहायक यंत्री राकेश गोयल व संजय दवे, जिला समन्वयक राजेश कुमार ठाकुर, विकासखंड समन्वयक निलेश बोर्डे, उपयंत्री तन्मय अवासे, बलराम सिंह पन्द्रे उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post