Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

For the prevention of Corona virus infection all of us need to be aware and vigilance Collector Mr Rohit Singh

झाबुआ । कोविड-19 के तहत गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। श्री सिंह ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए हम सभी को जागरूक एवं सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस बीमारी से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। जिले में आगामी दिनों में आने वाले हाट बाजारों तथा भगोरिया उत्सव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, हाथों को बार-बार सेनेटाईज करने इत्यादि नियमों का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है।


श्री सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए। साथ ही जनपद पंचायतों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क का उपयोग करने तथा हाथों को सेनेटाईज करने की लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने दुकानों तथा व्यापारीक प्रतिष्ठानों में मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने तथा सेनेटाईजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर ने अवगत कराया कि कोविड-19 के तहत जिले में 80 हजार नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। जिसमे से 2 हजार 587 नमूने पॉजीटिव पाए गए। जिसमें से 2 हजार 500 व्यक्तियों को उपचार उपरान्त छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में शासन निर्देशानुसार नमूने लिए जा रहे हैं। डॉ. ठाकुर ने अवगत कराया कि जिले में अब तक 87 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। इस बैठक को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने भी सम्बोधित किया। बैठक में समिति के सदस्यों ने आवश्यक सुझाव रखे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की इस बैठक में प्राप्त सुझाओं को अमल में लाने का प्रयास किया जावेगा।


इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला सुश्री ज्योति परते, सिविल सर्जन डॉ.बी.एस.बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post