Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

Distribution of dry ration by MP Representative Kaswa at Kanya Secondary School, Jhaknavada.

झकनावदा । शासन द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत कोरोना काल में पेटलावद ब्लॉक के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सूखा राशन तुवर दाल, तेल, गेहूं, चावल का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय झकनावदा पर सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा बालिकाओं को राशन पैकेट वितरण किए गए। जिसमें सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मामा जी के रहते हुए प्रदेश में भांजे भांजीयो को कोई तकलीफ नहीं हो सकती है और प्रदेश में मामा शिवराज की सरकार है मध्यान भोजन बंद होने से उन्होंने आप सभी तक सूखा राशन पहुंचाने की योजना बनाई है और कोरोना काल में सरकार ने आप सभी की हर संभव मदद की है अनाज से लेकर सरकार से जो मदद हुई वह की गई है उक्त कार्यक्रम में पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष पूनमचंद गामड़, कन्या माध्यमिक विद्यालय झकनावदा प्रधानाध्यापक प्रतिभा सोलंकी मैडम, सहायक अध्यापक राधेश्याम पाटीदार, सुरेश माली, विकास जोशी,हर्षित बैरागी आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post