अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । ग्राम पंचायत में प्रदेश के लाडले जननायक मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु क्रेडिट केम्प महिला स्व-सहायता समूहों को 200 करोड़ रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम मिंटो हाल भोपाल से लाईव किया गया जिसमें प्रदेश के झाबुआ, शहडोल एवम सतना जिलों के महिलाओं हितग्रहियों से मुख्यमंत्री जी ने संवाद किया।
संवाद में झाबुआ जिले की कल्याणपुरा ग्राम पंचायत से भगोर की गीतांजलि समूह से श्री मति किरण मुकेश बैरागी ने मुख्यमंत्री जी से संवाद कर समूह की जानकारियां दी और कहा कि कैसे आपकी सरकार ने हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत किया है कार्यक्रम में उपस्थित रतलाम झाबुआ, अलीराजपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रियता सांसद श्री गुमानसिंह डामोर जी ने भी मुख्यमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा कि हम झाबुआ जिले में स्व-सहायता समूह के माध्यम से जिले में आने वाले कुछ ही समय में ऐसे प्रोविजन स्टोर्स बनाने जा रहे है जिसमे ग्राहक को सभी प्रकार का सामान उपलब्ध हो सके ,सांसद जी ने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने रोहित सिंह जी जैसे कर्मनिष्ठ ऊर्जावान कलेक्टर को हमारे जिले में भेजा है जो पूरी निष्ठा के साथ दिन रात एक कर के जिले वासियो की सेवा में लगे रहते है कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर,भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक, कल्याणपुरा मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर ,मण्डल की मीडिया प्रभारी प्रकाश चौहान, मोहन सिंग भूरिया ,जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह जी, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जेन जी एसडीम मालवीया जी, जनपद सीईओ मंडलोई जी,जिला परियोजना प्रबन्धक विशाल जी राय, ब्लॉक् मैनेजर तृप्ति जी वैरागी, ब्लॉक सदस्य पुष्पा जी चौहान के साथ साथ पार्टी आईटी सेल से कमलेश चौहान विजय भूरिया कार्यकर्ता व अन्य विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Post a Comment