Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

The Vaishya Mahasammelan contemplation camp of Madhya Pradesh concluded.

 मेघनगर । वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश का चिंतन शिविर बाफना जिनिंग में दोपहर 2:00 बजे रखा गया. समारोह का शुभारंभ भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी,संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा, गोपाल दास गुप्ता आदि ने फूल माला से किया. प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहां मानव जाति का सेवा ही सबसे बड़ी धरोहर है. वैश्य समाज सभी समाज के हर तबके के लोगों की मदद करता है व समाज की एकजुटता लाने के लिए युवाओं को वैश्य सम्मेलन से जोड़ने पर जोर दिया.  चिंतन बैठक में संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना ने कविता के माध्यम से समझाया व समाज के कमजोर वर्ग के परिवारों की आर्थिक मदद की घोषणा है कि वह सभी को मिलकर वैश्य एकजुटता पर कार्य करने का मार्ग दिखाया. समारोह के दूसरे चरण में कार्यक्रम में प्रदेश इकाई से आए पदाधिकारियों का स्वागत बाफना जिनिंग पर विनोद बाफना, पुर्वेश कटारिया, अभय जैन, आशीष मांगू, प्रकाश मंडित, नीलेश सोनी आदि ने बामनिया, खवासा, कालीदेवी, झाबुआ, राणापुर आदि स्थानों से पधारे सदस्यों का स्वागत किया. समारोह के अंतिम चरण में जिला प्रमुख प्रवीण सुराणा ने अपने उद्बोधन में नवीन तकनीक से वैश्य समाज द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया. समारोह में मेघनगर के वरिष्ठ उद्योगपति जयंत सिंघल, जिनेंद्र बाफना,प्रकाश भंडारी, पंकज कोठारी, गौरव कटकानी, निलेश छाजेड़, सुलभ जैन , राकेश घोड़ावत,प्रदीप कोठारी, लोकेंद्र कटकानी  आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में समस्त पदाधिकारियों का आभार युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया ने माना व सफल संचालन जिला महामंत्री बबलू सकलेचा ने किया ।




Post a Comment

Previous Post Next Post