अग्रि भारत समाचार से दिलावर खान की विशेष रिपोर्ट
खंडवा । खंडवा जिले भर में अवैध शराब का कारोबार दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है जिससे कहीं युवा युवाओं को शराब की आदत पड़ती जा रही है जिसके चलते घरों में आए दिन तू तू मैं मैं होती रहती है अगर बात करें तो खंडवा जिले में कोरोना काल में आवश्यक सामग्री मिले ना मिले लेकिन खंडवा जिले में अवैध देसी मदिरा एवं विदेशी मदिरा हर गांव में मिले आपकारी ठेकेदार के आदमियों एवं मैनेजमेंट का यह हाल है कि यह लोग जिले के हर गांव में एजेंट नियुक्त कर अवैध देसी मदिरा एवं विदेशी मदिरा का कारोबार खुलेआम करते हैं जैसे जावर मदिरा दुकान में ग्राम लखन गांव भकराडा दौरानी बड़ा बोरगांव मदिरा दुकान में डोंगरगांव छनेरा एवं खालवा मदिरा दुकान से आशापुर खेड़ी पटाजन रोशनी मैं खुलेआम देसी विदेशी मदिरा का व्यापार खूब फल फूल रहा है।
Post a Comment